Share-Market-kya-hai
Share-Market-kya-hai

“शेयर मार्केट क्या है? पैसा कैसे कमाए और करोड़पती कैसे बने”

Introduction

आज के समय मे हर दूसरा इंसान अपने पैसों को बढ़ाने के लिए रोज़ नये तरीके ढूंढ रहा है। कोई gold मे invest करता है, तो कोई Real Estate मे पैसा लगाता है, और कोई Mutual Fund मे लगाता है। लेकिन एक ऐसा Option है जहाँ से दुनिया भर के लोगो ने अपना financial Future Secure किया है – और वो है Share Market.

लेकिन problem ये है कि लोगो के दिमाग मे Share Market को लेकर बहूत सारे myth और डर बैठे हुए है । कुछ लोगों का कहना है कि यहाँ सिर्फ पैसे डूबते है, और कुछ लोग इसे Gambling कहते है।

तो आज के इस ब्लॉग मे हम Step by Step समझेगे:-

  • Share Market असल मे होता क्या है।
  • Share Market से पैसे कैसे बनते है।
  • क्या ये एक Gamble है।
  • और लोग असल मे करोड़ों और अरबो रूपये कैसे बना लेते है।

तो चलिए शुरुआत करते है –

Share Market क्या है

Share Market एक ऐसी जगह है जहाँ कंपनियों अपने share बेचती है । आसान शब्दो मे बोले तो – एक कंपनी अपना Business बढ़ाने के लिए पैसा raise करती है, उसके लिए वो अपने छोटे – छोटे हिस्सों को share के रूप मे आम लोगों को Offer करती है।

अगर आप एक Share खरीदते हो, तो आप भी उस Company के Shareholder बन जाते हो , मतलब आप भी उस Company के छोटे से Owner बन जाते हो।

Example :-

अगर आप Tata Motor का एक Share खरीदते है, तो आप technically Tata Motor के एक छोटे Partner बन जाते हो। अगर Tata Motor Profit करेगा तो आपको भी Dividend और Share Profit का फायदा मिलेगा और अगर loss करेगा तो थोड़ा risk भी आपके साथ होगा।

तो इस तरह Share Market एक platform है जहाँ Ownership खरीद-बिक्री होती है ।

Share Market से पैसे कैसे बनते है?

दोस्तो Share Market मे पैसा कमाने के popular तरीके है –

Trading (Short Term) :-

Trading मे लोग short term के लिए share खरीदते और बेचते है। जैसे –

  • आपने एक Share 50 रुपए का खरीदा ।
  • और कुछ दिनों बाद वो 100 रुपए का हो गया।
  • और आप ने उस share को 100 रुपए मे बेच दिया।
  • तो आप ने उस share से 50 रुपए का profit कमा लिया।

Trading मे पैसा Fast बनता है लेकिन Risk भी उतना ही ज्यादा होता है । इसमें Market का Knowlege और Experience बहूत important होता है।

Investing (Long Term):-

Investing मे लोग Share खरीद कर सालों तक hold करते है । यहाँ पैसा धीरे-धीरे बनता है, लेकिन wealth creation का असली तरीका है।

Example :- अगर किसी ने infosys का एक Share 1993 मे खरीदा होता जो की 10 रुपए का था। तो आज उसकी value लाखों रुपए मे होती। यही वजह है की दुनिया के सबसे बड़े invester – जैसे waren buffett – हमेशाLong Term Investing को Promote करते है।

क्या Share Market Gamble है?

सबसे बड़ा सवाल : “क्या Share Market एक Gamble है “?

इसका जवाब है – नही !

Stock Market तब Gamble बन जाता है जब :-

  • आप बिना Knowlege के Invest करते हो ।
  • सिर्फ Tips और Rumours पे Share खरीदते हो।
  • shortcuts और जल्दी अमीर बनने के चक्कर मे risk लेते हो।

लेकिन अगर आप Proper Reserach करते हो, अच्छी companies select करते हो और patience के साथ Invest करते हो तो share market दुनिया का सबसे Safe और Rewarding Investment Options बन जाता है।

Risk तो हर जगह होता है – Business, Real Estate even Gold. लेकिन stock Market मे एक Advantage है कि आप एक छोटी Amount से भी investment start कर सकते हो।

Share Market की Reality – Risk और Reward

Share Market मे दोनों चीज़े एक साथ चलती है :-

  • Risk : अगर आप एक गलत company मे Invest करते हो तो आपका पैसा ढूब भी सकता है ।
  • Rward : अगर आपने सही company select की तो, आपके 100 रुपए भी Future मे 1000 रुपए बन सकते है।

यहाँ एक Golden Rule याद रखना :

🚀 “Short Term मे Market Gamble लग सकता है “! लेकिन Long Term मे Market हमेशा Wealth बनाता है। “

Corrorpati कैसे बनते है?

यही सबसे intersting Part है । लोग असल मे corrorpati कैसे बनते हैं ?

  • Discipiline :- हर महीने अपनी income का एक part Invest करना।
  • Patience :-Share को लंबे समय तक hold करके रखना (5 से 15 साल तक)
  • Knowledge :- अच्छी Company को choose करना जो future मे grow करे।
  • Compounding :- पैसा पैसे बनाता है, और वो पैसा और पैसे बनाता है। इसी को compounding कहते है।

Example :- अगर आप हर महीने 5000 रुपए Share Market मे 12% की annual returns के साथ invest करते हो, तो 20 सालों मे वो पैसा लगभग 50 लाख बन सकता है।

इसी तरह Warren Buffett और Rakesh Jhunjhunwala ने भी अपना पैसा बनाया है।

Share Market मे Start कैसे करें ? (Beginner Guide)

अगर आप भी सोच रहे हो share market मे शुरुआत कैसे करें तो ये step follow करो :

  • Demat Account खोलना :- किसी भी broker (Zerodha, Grow, Dhan, Paytm Money) के through Account open करो।
  • Basic Knowledge लेना :- Market के Basic Term समझो – Share, Dividend, Intex, IPO
  • Small IInvestment से Start करो :- पहले 100-500 रुपए से start करो।
  • Long Term Mindset रखो :- Shortcuts की जगह Patient रखो।

Final Thoughts

Share Market एक Gambling नही है , बल्कि एक wealth creation machine है , जो लोग patience, knowledge और discipline के साथ मार्केट मे आते हैं, वो अपना financial future बना लेते हैं।

सोचो– एक छोटा सा पैसा जो आज आप invest करते हो, वही कल आपकी financial freedom का ticket बन सकता है।

आपको बस एक step लेना है – Start Small, Learn Daily, and think Long-Term.

✅Conclusion

अब आपको समझ आ गया होगा की Share Market क्या है, यहाँ से पैसा कैसे बनता है, और crorepati कैसे बने जाते हैं. अब next step आपके हाथ मे है. आप चाहे तो gold या FD मे पैसा लगा सकते हो, या फिर stock market मे एक नया सफर शुरू कर सकते हो।

बस याद रखो – Knowledge + Patience = Success.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *